फिरोजाबाद: 18 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, पोलिंग पार्टियां रवाना

फिरोजाबाद: 18 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, पोलिंग पार्टियां रवाना
WhatsApp Channel Join Now
फिरोजाबाद: 18 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, पोलिंग पार्टियां रवाना


फिरोजाबाद, 06 मई (हि.स.)। फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर 7 मई मंगलवार को मतदान के लिए जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को पुलिस लाइन से सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्र को रवाना हो गई। जनपद के करीब 18 लाख मतदाता मंगलवार को सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।

फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद के 5 विधानसभा टूण्डला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं सिरसागंज क्षेत्र के कुल 1285 मतदान केन्द्रों, 2053 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। जिन पर लगभग 18 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना सांसद चुनेंगे। जिसको लेकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि जनपद को सुरक्षा की दृष्टि से 28 जोन एवं 188 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सभी मतदान मतदेय स्थलों पर केन्द्रीय पुलिस बल, पीएसी, नागरिक पुलिस बल एवं होमगार्ड की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही प्रत्येक मतदेय स्थल पर निष्पक्ष वोटिंग एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रत्येक विधानसभा में 3-3 फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस टीम कुल 15-15 टीमें लगातार भ्रमणशील रहकर चैकिंग करेगीं। इसके साथ ही जनपद में 116 क्लस्टर मोबाइल, 44 क्यूआरटी, 28 जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस मोबाइल, 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल, 188 सेक्टर पुलिस मोबाइल, 31 अन्तर्जनपदीय बैरियर, 44 स्थानों पर पिकेट ड्यूटी चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु लगायी गयी है।

स्टेटिक सर्विलांस टीम जनपद में स्थापित बैरियर, चेक पोस्ट पर मतदान समाप्ति तक चैकिंग का कार्य करेंगी। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पैनी नज़र रखी जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने सभी मतदाताओं ने निर्भीक होकर शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story