प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 18 लाख 33 हजार 318 मतदाता शनिवार को करेगें मताधिकार का प्रयोग

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 18 लाख 33 हजार 318 मतदाता शनिवार को करेगें मताधिकार का प्रयोग
WhatsApp Channel Join Now
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 18 लाख 33 हजार 318 मतदाता शनिवार को करेगें मताधिकार का प्रयोग


प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 18 लाख 33 हजार 318 मतदाता शनिवार को करेगें मताधिकार का प्रयोग


- एटीएल ग्राउण्ड से चुनाव के लिए 1902 पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्र पर पहुंची

प्रतापगढ़, 24 मई (हि. स)। प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्र रामपुरखास, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी एवं रानीगंज में शानिवार को 18,33,312 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें ।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने शुक्रवार को पोलिंग पार्टी रवाना होने के दौरान बताया कि पुरूष मतदाता 970013, महिला मतदाता 863294 एवं थर्ड जेण्डर मतदाता 05 सम्मिलित हैं। विधानसभावार मतदाता रामपुरखास में 331033 मतदाता जिसमें से पुरूष 173139, महिला 157892, थर्ड जेण्डर मतदाता 02 मतदाता हैं। विश्वनाथगंज में 408524 जिसमें से पुरूष 218205, महिला 190318, थर्ड जेण्डर मतदाता 01 मतदाता हैं।

प्रतापगढ़ में 367865 मतदाता पुरूष 195902, महिला 171963 हैं। पट्टी में 375136 मतदाता पुरूष 197602, महिला 177533, थर्ड जेण्डर मतदाता एक है। विधानसभा में 350754 पुरूष 185165, महिला 165588, थर्ड जेण्डर मतदाता 01 मतदाता है।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत छठे चरण में जनपद प्रतापगढ़ में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर 1902 पोलिंग पार्टियों की रवानगी एटीएल ग्राउण्ड से की गई। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार मालापति, पुलिस प्रेक्षक महेश चन्द्र जैन, जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि की मौजूद रहें। अब मतदान कार्मिक शनिवार को अपने-अपने पोलिंग बूथों पर माकपोल कराने के पश्चात् सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ कराएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दीपेन्द्र/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story