मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 18 जनवरी को, युवा मतदाताओं से नाम जोड़वाने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 18 जनवरी को, युवा मतदाताओं से नाम जोड़वाने की अपील


जौनपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर 18 जनवरी को मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन का वाचन किया जाएगा। यह कार्य बीएलओ द्वारा सुबह 10.45 बजे से शाम 4.15 बजे तक ग्रामसभा, शहरी निकाय प्रतिनिधियों, बूथ लेवल एजेंटों और आम नागरिकों की उपस्थिति में किया जाएगा।

शनिवार को जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि यह कार्यक्रम जनपद के 09 विधानसभा क्षेत्रों—बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, जफराबाद और केराकत के सभी मतदेय स्थलों पर लागू होगा। इस दौरान मृतक, स्थानांतरित (शिफ्टेड) और डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। यदि चिन्हित मतदाताओं में से कोई मतदाता मौके पर उपस्थित पाया जाता है या किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, तो उसका नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 भरा जाएगा। नाम हटाने के लिए फार्म-7 और संशोधन, फोटो पहचान पत्र प्रतिस्थापन या निवास परिवर्तन के लिए फार्म-8 का प्रावधान है। बीएलओ के पास सभी आवश्यक फार्म उपलब्ध रहेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी निर्धारित है। इसके लिए विशेष अभियान की तिथियां 18 जनवरी, 31 जनवरी और 01 फरवरी तय की गई हैं। विशेष अभियान के दौरान बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे। उनके कार्य पर्यवेक्षण के लिए सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं, जबकि वरिष्ठ अधिकारी भी भ्रमण कर निगरानी करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवा मतदाताओं से अपील की है कि जिनकी आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अनिवार्य रूप से आवेदन करें। इसके लिए ECINET मोबाइल ऐप तथा https://voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story