शहीद कैप्टन तुषार महाजन-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 18 और 19 जून को चलेगी
मुरादाबाद, 15 जून (हि.स.)। रेलवे ग्रीष्म काल में यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल रेल गाड़ियों का संचालन करेगा। जिसमें ट्रेन संख्या 04662 व 04664 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि ट्रेन संख्या 04662, 18 जून को और 04664, 19 जून को एक-एक फेरा लगाएगी। दोनों ट्रेनों में सामान्य, स्लीपर एवं वातानुकूलित कोच होंगे। ट्रेन संख्या 04662, 18 जून को शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से रात्रि 03 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और दूसरे दिन 20 जून को सुबह 04 बजकर 30 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेंगी। ट्रेन संख्या 04662, 19 जून को शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से रात्रि 3 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और दूसरे दिन 21 जून को सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेंगी। यह दोनों ट्रेनें शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से चलकर जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट जंक्शन, सहारनपुर जंक्शन, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।