बागपत: महिला रोजगार मेले में 171 महिलाओं को नौकरी

WhatsApp Channel Join Now
बागपत: महिला रोजगार मेले में 171 महिलाओं को नौकरी


बागपत, 13 सितम्बर (हि.स.)। सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें 171 महिलाओं को विभिन्न कम्पनियों ने नियुक्ति पत्र दिए। 30 महिलाओं को डीएम ओर सांसद ने ऑफर लेटर देकर सम्मानित भी किया।

महिला रोजगार मेले का आयोजन मुख्य अतिथि डॉक्टर राजकुमार सांगवान व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में हुआ। जनपद में महिला रोजगार मेला प्रथम बार अयोजित किया गया। जिसमें करीब 18 कम्पनी ने प्रतिभाग किया। इच्छुक महिलाएं अपने समस्त शैक्षिक, तकनीकी एवं अनुभव सम्बंधी अभिलेख एवं पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड इत्यादि के साथ रोजगार मेले में उपस्थित हुईं। मेले में 655 महिलाओं ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 171 महिलाओं को इन कम्पनियों में विभिन्न पदों पर चयनित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story