रोजगार मेले में 170 बेरोजगारों का चयन, 596 ने किया प्रतिभाग

WhatsApp Channel Join Now
रोजगार मेले में 170 बेरोजगारों का चयन, 596 ने किया प्रतिभाग


मीरजापुर, 08 अगस्त (हि.स.)। मॉडल कॅरियर सेन्टर एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से गुरूवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ सहायक निदेशक (सेवा) अशोक कुमार प्रजापति ने किया। मेले में कुल 596 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 170 अभ्यर्थी चयनित हुए। रोजगार मेले में गीगा काप्सोल ने 61, अमास स्किल वेन्चर प्रालि (एसजीएस, एग्लो इण्डिया प्रोडक्शन, दाना आनन्द प्रा लि ) ने 51, वाल्करो इण्टरनेशनल प्रा लि ने 19, एसबीआई लाइफ ने 39 अभ्यर्थियों का चयन किया। मेले का समापन जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story