महिला स्पेशल कैंपस ड्राइव में 17 महिला का चयन, मिली नौकरी

महिला स्पेशल कैंपस ड्राइव में 17 महिला का चयन, मिली नौकरी
WhatsApp Channel Join Now
महिला स्पेशल कैंपस ड्राइव में 17 महिला का चयन, मिली नौकरी


लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयत्नशील है। गुरुवार को लखनऊ में महिला स्पेशल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें 17 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ में सीखो एवं कमाओ योजना (एनएपीएस) के तहत दो अथवा तीन वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए टाटा मोटर्स लि. लखनऊ की ओर से महिला स्पेशल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर एमए खां ने बताया कि कैंपस ड्राइव में कुल 54 महिला अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें से 17 महिला अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के उपरांत चयन किया गया। सभी चयनित अभार्थियों के लिए 13605 रुपये प्रतिमाह वेतन एवं कैंटीन फ्री, ट्रासपोर्ट फ्री, इन्श्योरेंस सात लाख, मेडिकल क्लेम एक लाख, तीन सेट यूनीफाॅर्म प्रतिवर्ष, जूते, पीपीई किट एवं कम्पनी द्वारा निर्धारित छूट्टियां तथा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story