सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 17 हजार बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला

सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 17 हजार बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला
WhatsApp Channel Join Now
सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 17 हजार बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला


बांदा, 23 जनवरी (हि.स.)। सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय के 17 हजार विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मिलकर लगभग 12 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाई। इस मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर इन बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।

जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता लाने को महाराणा प्रताप चौराहे में आयोजित कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा की शपथ लोगों को दिलाई। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा श्रृंखला के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित की गयी। लगभग 12 किमी. से अधिक सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में भाग ले रहे बच्चों, छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सड़क दोनों ओर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर लोगों को सडक सुरक्षा शपथ दिलाई। जिसके अन्तर्गत दोपहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट लगाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार व गलत दिशा में वाइन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने एवं घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं। अतः सदैव सुरक्षित एवं सावधानी से वाहन चलाने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अखण्ड हिन्द फौज के छात्र-छात्राओं द्वारा बैण्ड धुन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने कोु सड़क सुरक्षा विषय पर एक शानदार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करते हुए दोपहिया वाहन चालने में हेलमेट का उपयोग करने, नशे का सेवन करके वाहन नही चलाने, चौराहों एवं प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्पीड कम रखने, रात्रि में डिपर का प्रयोग करने तथा चारपहिया वाहन चलाते समय शीटबेल्ट लगाये जाने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने का संदेश दिया। उक्त सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का आयोजन महाराणा प्रताप चौक से कालूकुआं चौराहा, बाबूलाल चौराहा, अमर टाकीज चौराहा, छावनी चौराहा, बाकरगंज चौराहा, रेलवे स्टेशन बांदा, अशोक लाट चौराहा, क्योटरा चौराहा से होते हुए पुलिस लाइन से महाराणा प्रताप चौराहे तक आयोजित की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य बिकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर तिवारी, आरटीओ अनिल कुमार, एआरटीओ शंकर, क्षेत्राधिकारी पुलिस गवेन्द्र गौतम सहित सामाजिक संगठन, व्यापारी, ट्रान्सपोर्टर, मीडिया कर्मियों व अन्य गणमान्य लोग अध्यापक तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story