एटा में नयी पुलिस चौकी में तैनाती के लिए 17 पद सृजित

एटा में नयी पुलिस चौकी में तैनाती के लिए 17 पद सृजित
WhatsApp Channel Join Now


एटा में नयी पुलिस चौकी में तैनाती के लिए 17 पद सृजित


लखनऊ, 04 दिसम्बर (हि.स.)। शासन ने जनपद एटा के थाना जैथरा स्थित ग्राम गंगपुर में नवीन पुलिस चौकी गंगपुर की स्थापना के कुल 17 पदों के सृजन के आदेश निर्गत कर दिये हैं। प्रयागराज जिले में स्थापित पर्यटन पुलिस थाना का नाम संगम पर्यटन पुलिस थाना रखे जाने का आदेश भी जारी किया है।

प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद एटा में नवीन पुलिस चौकी गंगपुर के लिए एक उपनिरीक्षक, दो मुख्य आरक्षी, 14 आरक्षी सहित कुल 17 पदों का सृजन किया गया है।

उन्होने यह भी बताया कि जनपद प्रयागराज में स्थापित पर्यटन पुलिस थाने का नाम संगम पर्यटन पुलिस थाना रखे जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।

प्रदेश सरकार यह निर्णय इस क्षेत्र में बेहतर शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story