लखनऊ : यातायात नियमों का उल्लंघन करने में 163 वाहन सीज

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ : यातायात नियमों का उल्लंघन करने में 163 वाहन सीज


लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने 163 वाहनों को सीज करते हुए 6859 वाहनों का चालान किया है।

सयुंक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर सोमवार देर रात शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत पश्चिमी, मध्य, उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी के पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में थाना प्रभारियों दोपहर तीन बजे से चार बजे तक और सात बजे से आठ बजे तक दो पालियों में चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने कुल 12,645 वाहनों की चेकिंग कर 6,859 चालान और 163 वाहनों को सीज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story