शिविर में 16 रोटरी सदस्यों ने किया रक्तदान
मीरजापुर, 16 मार्च (हि.स.)। रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन नगर के मिशन कंपाउंड स्थित एक हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में किया गया। शिविर में कुल 28 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था परन्तु टेस्ट के बाद 16 लोगों का ही रक्तदान हो पाया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने कहा कि क्लब समय-समय पर रक्तदान शिविर लगा कर लोगों की मदद करता रहता है। क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नही और किसी बेहद जरूरतमंद को रक्त किसी के दान से हो मिल सकता हैं। रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष शुभम जायसवाल ने कहा कि इस सप्ताह विश्व भर के समस्त रोट्रेक्ट क्लब एक साथ रक्तदान करते हैं।
रक्तदान करने वालों में अभिषेक गुप्ता, शुभम जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, आशुतोष श्रीवास्तव, मयंक गुप्ता, शुभम, अभिषेक चौरसिया, रजत अग्रवाल, वैभव जैन, विक्रम गुप्ता, सर्वेश, विवेक राजपूत, प्रखर गुप्ता,शशांक श्रीवास्तव आदि रहे। इस दौरान उदय गुप्ता, संजय सिंह गहरवार, डा. सीबी जायसवाल, मृदुला जायसवाल, अभिषेक साहू, दिनेश सिंह, अंश वर्मा, सत्यम गुप्ता, आनंद गुप्ता, दीमेंद्र, विवेक आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।