भाजपा सदस्यता अभियान : प्रथम चरण में काशी क्षेत्र के अंतर्गत बने 16 लाख 5458 सदस्य

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सदस्यता अभियान : प्रथम चरण में काशी क्षेत्र के अंतर्गत बने 16 लाख 5458 सदस्य


प्रयागराज, 26 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की चल रहे सदस्यता अभियान में काशी क्षेत्र द्वारा प्रथम चरण में कुल 16 लाख 5458 सदस्य बनाए गए हैं। काशी क्षेत्र के टॉप टेन जिले के आंकड़े में प्रथम स्थान पर प्रतापगढ़ 172141, दूसरे स्थान पर मिर्जापुर 150581, तीसरे स्थान पर प्रयागराज महानगर 142164, चौथे स्थान पर गाजीपुर 133164 पांचवें स्थान पर चंदौली 131664, छठवें स्थान पर वाराणसी जिला 118620, सातवें स्थान पर वाराणसी कैंट 106561, आठवें स्थान पर सुल्तानपुर 92867, नवें स्थान पर भदोही 87981 दसवें स्थान पर जौनपुर 82705 सदस्य बना कर रहे।

जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि भाजपा की चल रहे सदस्यता अभियान का प्रथम चरण 25 सितम्बर को समाप्त होने तक प्रयागराज महानगर ने अपना निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रयागराज महानगर द्वारा प्रथम चरण का सदस्य बनाने का लक्ष्य 140000$ आंकड़ा को प्राप्त करते हुए 142164, सदस्य बनाकर काशी क्षेत्र के टॉप टेन के तीसरे स्थान पर रहा। जबकि टॉप 10 की विधानसभा में प्रयागराज महानगर का 262 शहर उत्तरी विधानसभा 57732 सदस्य बनाकर प्रथम स्थान और 263 दक्षिणी विधानसभा 45457 सदस्य बनाकर छठवें एवं 261 से पश्चिम विधानसभा 38975 सदस्य बना कर 9वॉं स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने प्रथम चरण के लक्ष्य को प्राप्त करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि सदस्यता अभियान के दोनों चरण मिलाकर 250000 प्लस का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें से हम प्रथम चरण में 140000 प्लस का लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम समय के पहले ही दूसरे चरण का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे और काशी क्षेत्र के जिले के टॉप 10 की सूची में प्रथम एवं प्रदेश के टॉप 10 की सूची में अपना स्थान प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।

प्रथम चरण की सफलता पूर्वक लक्ष्य प्राप्त करने पर कार्यकर्ताओं को पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर, महापौर गणेश केसरवानी, प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, जिला प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह, शशि वार्ष्णेय आदि ने बधाईं दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story