16 व 17 सितंबर को मुरादाबाद में रहेंगे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर
मुरादाबाद, 12 सितम्बर (हि.स.)। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर 16 और 17 सितंबर को मुरादाबाद में रहेंगे। इस दौरान वह यूथ मीट में युवाओं को और प्रधान संवाद में ग्राम प्रधानों को संबोधित करेंगे।
आर्ट ऑफ़ लिविंग से जुड़ी योग शिक्षा का रितु नारंग ने गुरुवार को बताया कि श्रीश्री रविशंकर 16 सितंबर को आएंगे। पहले दिन तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम होगा। इस दौरान वह यूथ मीट में युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद रात में होलीडे रीजेंसी होटल में आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े लोगों के साथ संवाद करेंगे।
17 सितंबर को बुद्धि विहार के होटल व्हाइट हाउस में ग्राम प्रधानों के साथ संवाद का कार्यक्रम है। वहीं टीएमयू पदाधिकारियों ने बताया कि तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में होने वाले विशेष दीक्षा समारोह में उन्हें डीलिट की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। यूथ मीट कार्यक्रम के दौरान श्रीश्री 15 हजार विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन और मेंबर ऑफ गवर्निंग बाडी नंदिनी जैन ने उम्मीद जताई कि उनकी उपस्थिति से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।