शुक्रवार से 158 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होंगी गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

WhatsApp Channel Join Now
शुक्रवार से 158 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होंगी गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं


--विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने की भ्रामक खबर फैलाई जा रही है: कुलपति

मुरादाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद की 16 जनवरी शुक्रवार से 158 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह बातें गुरूवार शाम को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।

कुलपति ने बताया कि एक भ्रामक खबर विश्वविद्यालय के खिलाफ फैलाई जा रही है कि विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की साइट से डाउनलोड नहीं हो रहे हैं जो पूरी तरीके से गलत है। ऐसी कोई भी शिकायत उनके पास अभी तक नहीं आई है।

कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी ने आगे बताया कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की 158 परीक्षा केंद्रों पर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू हो रही है, ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारी कर रखी हैं । वही सभी महाविद्यालयों को भी शासन के नकलविहीन तथा शुचितापूर्ण एग्जाम करने के निर्देशों से वाकिफ करा दिया है, साथ ही साथ यदि किसी महाविद्यालय में नकल करने की कोशिश की जाती है तो ऐसे में सेंटर इंचार्ज से लेकर प्राचार्य समेत सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

वहीं महाविद्यालयों को सभी कमान सेंटर्स के साथ-साथ उनके नजदीकी थाने चौकियों के नंबर दिए गए हैं। साथ ही साथ कुलपति प्रोफेसर सचिन महेश्वरी और कुल सचिव गिरीश द्विवेदी तथा परीक्षा नियंत्रक अमृत लाल का खुद का नंबर भी कमांड सेंटर की तरह काम करेगा। वहीं कुलपति परीक्षा के दौरान किसी भी महाविद्यालय का स्वयं निरीक्षण कर सकते हैं। इस दौरान कुलपति ने परीक्षा में सहयोग दे रहे सभी महाविद्यालयों का धन्यवाद भी किया है।

कुलपति ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हालांकि कुछ इस तरह की शिकायतें जरूर आई है कि साइबर कैफे से एग्जाम फॉर्म भरने के दौरान उनका नंबर डाल दिया गया था। जिस दौरान ओटीपी विद्यार्थियों के नंबर पर नहीं आ रहा है। ऐसी एक दो शिकायत जरूर आई है उसके लिए ओटीपी जो नंबर फीड किया गया है, उसी पर आएगा ऐसे में विद्यार्थी इस नंबर का ओटीपी लेकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story