टीबी उन्मूलन में बेहतर कार्य करने वाले 155 ग्राम प्रधान सम्मानित



हरदोई, 29 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को विवेकानंद सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2024 में चयनित टीबी मुक्त 155 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया। संडीला, सांडी, हरपालपुर व माधोगंज विकास खण्ड में टीबी उन्मूलन में अच्छा कार्य करने पर सराहना की और इन विकास खण्डों के अधीक्षकों काे सम्मानित कर सराहना की।
जिलाधिकारी ने एक महिला प्रधान के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इस दाैरान सिरौली के ग्राम प्रधान को लगातार ग्राम को टीबी मुक्त रखने पर रजत पदक व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। समारोह की शुरुआत दो टीबी चैम्पियन कोथावां के साहुल कुमार व गोल्डी राजपूत को सम्मानित कर की गई। सबसे अधिक टीबी मरीजों को गोद लेने वाले लोगों व संस्थाओं को भी सम्मान से नवाजा गया। जिलाधिकारी ने कुछ टीबी मरीजों को पोषण पोटली भी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना