संभल : 152 साल पुराने श्रीबांके बिहारी मंदिर का बदलेगा स्वरूप
संभल, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के चंदौसी के गांव गनेशपुर स्थित 152 साल पुराने प्राचीन श्रीबांके बिहारी मंदिर के पुनरुद्धार की पहल शुरू हो गई है। रविवार को जिला जज ने जिलाधिकारी और पुलिस के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए उचित योजना तैयार की जाएगी। जिलाधिकारी ने प्राचीन श्रीबांके बिहारी मंदिर को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संरक्षित करने और पुनः पूजा-अर्चना की व्यवस्था कराने के लिए भी कहा।
चंदौसी के गांव गनेशपुर स्थित प्राचीन श्रीबांके बिहारी मंदिर 152 साल पुराना है। यह क्षेत्र कभी हिंदू संस्कृति की पहचान हुआ करता था लेकिन पिछले 25 वर्षों में यहां हिंदुओं का पलायन बढ़ता गया। अब यह इलाका पूरी तरह से मुस्लिम बहुल हो चुका है। देखभाल के अभाव में मंदिर धीरे-धीरे खंडहर में बदल गया।
मंदिर के संरक्षक रहे कृष्ण कुमार के अनुसार, 2010 तक मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना होती थी। वर्ष 2024 में शरारती तत्वों ने भगवान बांके बिहारी की मूर्ति, शिवलिंग और अन्य मूर्तियों को खंडित कर दिया।
इस घटना के बाद पुलिस कार्रवाई हुई लेकिन मंदिर की स्थिति सुधारने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद मंदिर के गेट, शिखर और अन्य संरचनाएं भी तोड़ दी गईं। वर्तमान में यह मंदिर पूरी तरह खंडहर में बदल चुका है। जहां पहले मूर्तियां थीं, अब वहां केवल उनके निशान बचे हैं। आसपास के क्षेत्र में बढ़ती मुस्लिम आबादी और मंदिर की अनदेखी ने इसकी दुर्दशा को और बढ़ा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल