चित्रकूट में आस्था का महाकुंभ 151 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न
-सतना सांसद गणेश सिंह ने भी की कार्यक्रम में सहभागिता
चित्रकूट,20 दिसम्बर (हि.स.)। गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट में चार दिवसीय 151 कुंडीय श्रद्धा संवर्धन विराट गायत्री महायज्ञ का भव्य एवं दिव्य आयोजन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। इस विराट आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु, गायत्री परिजन एवं क्षेत्र से सम्मिलित हुए और जनकल्याण, राष्ट्रोत्थान व विश्व शांति की भावना से यज्ञ भगवान के समक्ष आहुतियां समर्पित कीं। चार दिनों तक चले इस आध्यात्मिक महाकुंभ ने पूरे क्षेत्र को श्रद्धा, साधना और संस्कारों के वातावरण से ओत-प्रोत कर दिया। महायज्ञ का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर नवयुग साहित्य की प्रदर्शनी, अखंड दीपक की शताब्दी तथा परम वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी वर्ष के पूर्ण होने का भी विशेष स्मरण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से युग परिवर्तन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।चार दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम के दौरान यज्ञ कर्मकांड, विविध संस्कार, विराट दीप महायज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, देव कन्याओं द्वारा मिशन गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां, प्रमुख अतिथियों के प्रेरक व्याख्यान तथा आध्यात्मिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आधारशिला एवं स्मारिका पत्रिका का विधिवत विमोचन भी किया गया। जिसने मिशन के कार्यों और भविष्य की योजनाओं को रेखांकित किया।
महायज्ञ के सफल संचालन में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी टोली की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समापन अवसर पर शांतिकुंज की टोली की भावभीनी विदाई भी की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने कृतज्ञता व्यक्त की।कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख अतिथि के रूप में अनिल जी क्षेत्र प्रचारक, इसरो के डायरेक्टर हरिशंकर गुप्ता, सांसद गणेश सिंह, चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह ग़रवार, संतोषी अखाड़ा के महंत राम जी दास, दिव्य जीवन दास, मत्स्येंद्रनाथ मंदिर के श्री महंत दीपक महाराज सहित अनेक संत, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर इन सभी अतिथियों ने भी यज्ञ भगवान के समक्ष आहुतियां समर्पित कर जनकल्याण की कामना की। महायज्ञ के समापन पर 151 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के संयोजक एवं गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट के संचालक डॉ. रामनारायण त्रिपाठी ने शांतिकुंज हरिद्वार की टोली, केंद्रीय समिति, संयोजन समिति तथा आयोजन से जुड़ी विभिन्न समितियों के सभी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल

