60.44 करोड़ से पीपीगंज के 15 हजार घरों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

WhatsApp Channel Join Now
60.44 करोड़ से पीपीगंज के 15 हजार घरों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल


- नगर पंचायत के सभी वार्डो में 63 हजार से अधिक की आबादी होगी लाभांवित

- अगले दो साल में जमीन पर उतरेगी पीपीगंज पुर्नगठन पेयजल परियोजना

- इसी माह से जल निगम नगरीय शुरू करेगी पेयजल परियोजना पर काम

गोरखपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में शामिल हो चुकी सदर लोकसभा क्षेत्र की पीपीगंज नगर पंचायत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा प्रदान किया है। वर्ष 2025 तक यहां 06 लाख 30 हजार से अधिक की अबादी को घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 60.44 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 15 हजार 53 घरों के पेयजल की सुविधा मिलेगी।

अमृत-2.0 के तहत नगर पंचायत पीपीगंज में पुर्नगठन पेयजल योजना पार्ट प्रथम 34 करोड़ 36 लाख 22 हजार रुपये और पार्ट द्वितीय में 26 करोड़ 06 लाख 64 हजार रुपये की 02 परियोजनाओं पर कुल 60.44 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। इस परियोजना में पीपीगंज नगर पंचायत के सभी 19 वार्डों में स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय (संतकबीरनगर) ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दोनों परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद टेंडर की प्रक्रिया के अंतिम दौर में है।

इस परियोजना के अंतर्गत 10 नलकूप, 10 पम्प हाउस, 05 पुराने पम्प हाउस का मरम्मत, 04 शिरोपरि जलाशलय, 03 शिरोपरि जलाशय की मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा 06.500 किलोमीटर की राइजिंग मेन पाइप से शिरोपरि जलाशय, पम्पहाउस एवं नलकूपों को जोड़ा जाएगा। लोगों के घरों तक पेयजल की आपूर्ति पहुंचाने के लिए 154 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इन पेयजल परियोजनाओं के संचालन के लिए मास्टर कंट्रोल रूम, 04 स्टॉफ क्वार्टर एवं 02 पुराने स्टॉफ क्वार्टर की मरम्मत की जाएगी।

छोटे शहरों को भी सुविधा सम्पन्न बनाने में जुटे सीएम: रवि किशन

सांसद रवि किशन शुक्ला कहते हैं कि पीपीगंज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लोकसभा क्षेत्र भी रहा है। ज्यादा से ज्यादा आबादी को शहरी सुविधा मुहैय्या कराने के क्रम में उन्होंने नई नगर पचायतों के गठन के साथ पुरानी नगर पंचायतों को विस्तार दिया था, उनके पीपीगंज नगर पंचायत भी शामिल थी। अब यहां बड़ी आबादी को स्वच्छ पेयजल मुहैय्या होगा।

कहते हैं जिम्मेदार

इस सबंध में जल निगम नगरीय संत कबीरनगर के अधिशासी अभियंता सुदेश कुमार कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों परियोजना का शिलान्यास कर दिया है। टेंडर की प्रक्रिया अंतिम दौर में जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा। 60.44 करोड़ की परियोजना से पीपीगंज के सभी वार्ड लाभांवित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story