150 कॉमन सर्विस सेंटर सत्यापन नहीं होने पर बंद किए गए
मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्रों के संचालन के लिए चार शर्तों का पालन करना जरूरी है। इस मामले में पुलिस सत्यापन सहित अन्य प्रमाणपत्र अपलोड नहीं करने पर सीएससी या ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र संचालित बंद कर लिए जाएंगे।सीएससी के जिला प्रबंधक ने बताया कि प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने पर जिले के 150 केंद्र बंद कराए गए हैं।
मुरादाबाद जिले में 3200 सीएससी और ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र मौजूद हैं। सीएससी संचालन के लिए चार अनिवार्य शर्तें लागू की गई हैं।निर्धारित नियमों का पालन न करने पर संबंधित केंद्र की आईडी के साथ-साथ सभी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। नियमानुसार प्रत्येक सीएससी और ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र पर आधिकारिक बैनर एवं ब्रांडिंग का होना जरूरी है, ताकि आम नागरिक केंद्र पर पहुंच सके। केंद्र संचालक को ई-केवाईसी पूर्ण एवं अपडेट रखना होगा। ई-केवाईसी के बगैर किसी भी सेवा का संचालन नियमों के खिलाफ माना जाएगा। केंद्र संचालकों को पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य है।
सीएससी और ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं केवल उचित, स्थायी और मानक के अनुसार दुकानों या कार्यालयों से ही संचालित की जाएंगी। अस्थायी, अव्यवस्थित या मानक के विपरीत स्थानों पर संचालित केंद्र बंद कर दिए जाएंगे।
इस मामले में सीएससी के जिला प्रबंधक देवाशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी सीएससी संचालकों से समय रहते नियमों का पालन करने की अपील की गई है। प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने पर जिले के 150 केंद्र बंद कराए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

