लखनऊ में 15 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का 14 को होगा समापन
लखनऊ, 10 दिसम्बर (हि.स.)। खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 के ग्यारहवें दिन बुधवार को राजभवन में खो-खो व किंग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
हर साल की तरह इस वर्ष भी राजभवन में परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 31 दिसंबर 2023 को किया था। 15 दिवसीय यह प्रतियोगिता आगामी 14 जनवरी तक चलेगी। सभी खेल स्पर्द्धाओं में प्रतिभागियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। नित्य आयोजित प्रतियोगिता से प्रतिभागियों में सकारात्मक खेल भावना का विकास व प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण का निर्माण हुआ है।
राजभवन में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 21 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खो-खो, कबड्डी, गिल्ली डण्डा, रस्सा कसी, टेबल टेनिस, किंग, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, जूडो, कलर बॉल, गोला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, दौड़ (100 व 50 मीटर), लंगड़ी दौड़, बोरा दौड़, स्लो साइकिलिंग, वालीबॉल, लट्टू तथा रस्सी कूद प्रतियोगिता शामिल है। इन खेलों में कुल 509 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें 358 पुरूष, 57 बालक तथा 94 प्रतिभागी महिला एवं बेटियां हैं।
हिन्दुस्थान समाचार//दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।