लोस चुनाव: पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 20 मई को होगा मतदान

लोस चुनाव: पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 20 मई को होगा मतदान
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 20 मई को होगा मतदान


-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन में 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

लखनऊ, 07 मई (हि.स.)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उप्र में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। इस चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया मंगलवार को सम्पन्न हो गई। नाम वापसी के बाद अब इन 14 सीटों पर राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा विभिन्न दलों और निर्दलीय समेत कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन में 04 प्रत्याशी चुनाव में हैं।

उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 26 अप्रैल (शुक्रवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने हुई थी। अधिसूचना के साथ ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया, समीक्षा तथा नाम वापसी के बाद 144 प्रत्याशी तथा लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, उनमें मोहनलालगंज (अ0जा0) से 11 प्रत्याशी चुनाव में हैं। लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जालौन (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

हमीरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कौशाम्बी (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बाराबंकी (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। गोण्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रत्याशी फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि सबसे कम कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 04 उम्मीदवार चुनाव में हैं।

वहीं लखनऊ पूर्व विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बहुजन समाज पार्टी से आलोक कुशवाहा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मुकेश सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी से ओ0पी0 श्रीवास्तव, निर्दलीय प्रत्याशी में विनोद कुमार बाल्मीकि हैं। पंचम चरण का मतदान 20 मई सोमवार को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून मंगलवार को मतगणना की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story