कैंपस प्लेसमेंट में 14 युवाओं को मिला रोजगार

कैंपस प्लेसमेंट में 14 युवाओं को मिला रोजगार
WhatsApp Channel Join Now
कैंपस प्लेसमेंट में 14 युवाओं को मिला रोजगार


मीरजापुर, 07 मार्च (हि.स.)। व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग की ओर से गुरूवार को नगर के बथुआ स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें 14 युवाओं का चयन किया गया।

राजकीय आईटीआई के नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि क्वेस कार्न कंसलटेंट की ओर से टाटा मोटर्स पंतनगर उत्तराखंड में चयन के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में 54 अभ्यर्थी शामिल हुए। 14 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। आइटीआइ पास फिटर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, वायरमैन, टर्नर, पेंटर जनरल व्यवसाय के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story