14 जनवरी तक जारी हो जाएंगे गुरु जंभेश्वर विवि की सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र

WhatsApp Channel Join Now
14 जनवरी तक जारी हो जाएंगे गुरु जंभेश्वर विवि की सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र


5 जनपदों में 158 केंद्रों पर करीब 52303 छात्राएं और 41011 छात्र परीक्षा देंगे

मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में स्नातक और परास्नातक की परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को भी परीक्षा समिति के सदस्यों ने केंद्र और विद्यार्थियों के डाटा अपलोड करने का कार्य किया। विवि अधिकारियों का कहना है कि विद्यार्थियों के लिए बुधवार तक प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जनवरी को प्रस्तावित हैं। मुरादाबाद जनपद के मुरादाबाद अमरोहा संभल रामपुर बिजनौर जिलों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षाएं 5 जनपदों में 158 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इनके लिए सुबह आठ बजे से दस बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इन परीक्षाओं के लिए 93314 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इसमें करीब 52303 छात्राएं और 41011 छात्र परीक्षा देंगे।

विश्वविद्यालय समर्थ टीम चेयरपर्सन के प्रो. सुनील जोशी ने बताया कि पिछले दिनों समर्थ टीम के साथ हुई बैठक में काफी बिंदु स्पष्ट हो गए हैं। हमने केंद्रों, विषयों, समय और परीक्षा की तारीख को पहले मैप कर दिया था। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि समर्थ टीम दिल्ली की ओर से मंगलवार शाम तक विद्यार्थियों के अनुक्रमांक जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रवेश पत्र पर कार्य शुरु हो जाएगा। बुधवार तक प्रवेश पत्र भी जारी हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story