14 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में लगेगी उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ओडीओपी प्रदर्शनी

14 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में लगेगी उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ओडीओपी प्रदर्शनी
WhatsApp Channel Join Now
14 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में लगेगी उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ओडीओपी प्रदर्शनी
















मुरादाबाद, 12 फरवरी (हि.स.)। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की तरफ से ग्रेटर नोएडा स्थित इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट एरिया में एक दिवसीय ओडीओपी प्रदर्शनी 14 फरवरी को होगी। इसमें मुरादाबाद के उत्पादक भी भाग लेंगे। उद्योग विभाग मुरादाबाद के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि इस फेयर में मुरादाबाद के दो ओडीओपी की निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराई जाएगी। इस मामले में 13 फरवरी की शाम अपने स्टॉल को सुसज्जित करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story