14-22 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए इन्हें पंख दो अभियान 15 अप्रैल से

14-22 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए इन्हें पंख दो अभियान 15 अप्रैल से
WhatsApp Channel Join Now
14-22 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए इन्हें पंख दो अभियान 15 अप्रैल से


वाराणसी, 26 मार्च (हि.स.)। 14-22 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सामाजिक संस्था नव भारत निर्माण समिति इन्हें पंख दो अभियान शुरू करने की तैयारी में है। आगामी 15 अप्रैल से इस अभियान का आगाज होगा।

संस्था के सचिव बृजेश सिंह के अनुसार पूरे पूर्वांचल के विद्यार्थियों के लिए अभियान उपयोगी होगा। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को उचित मार्गदर्शन,अध्ययन सामग्री, प्रेरणा एवं आर्थिक सहयोग प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर,समाज एवं राष्ट्र के लिए उपयोगी बनाना है।

उन्होंने बताया कि अभियान में विद्यार्थियों के आसपास के क्षेत्रों एवं देश भर के ऐसे व्यक्तित्वों से संवाद भी कराना है जो अपने-अपने क्षेत्रों में सफल होने के साथ-साथ सामाजिक हीरो(जैसे शिक्षाविद, वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी, डाॅक्टर, वकील, व्यापारी, पत्रकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार) भी हैं। जिनसे ये नौनिहाल प्रेरित होकर अपने कर्तव्य पथ पर डट जाएं। नव भारत निर्माण समिति ऐसे व्यक्तित्वों का आवाह्न करती है,साथ ही उन व्यक्तित्वों से भी आग्रह करती है कि यदि उनके सम्पर्क में ऐसे लोग हैं तो उन्हें भी इस अभियान से जोड़ें।

बृजेश सिंह ने कहा कि वर्तमान में देश में अनेक समृद्धि एवं सुविधाओं के टापू बन गए हैं। आवश्यकता है कि हम अपने पूर्वांचल में भी अध्ययन की उन सुविधाओं को विकसित करें, जिससे कम खर्च में हमारे नौजवान उचित शिक्षा प्राप्त कर सकें और उन्हें इन क्षेत्रों से पलायन न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story