वाराणसी विकास प्राधिकरण की 130वीं बोर्ड बैठक, वाराणसी महायोजना-2031 (पुनरीक्षित) स्वीकृत

वाराणसी विकास प्राधिकरण की 130वीं बोर्ड बैठक, वाराणसी महायोजना-2031 (पुनरीक्षित) स्वीकृत
WhatsApp Channel Join Now


वाराणसी विकास प्राधिकरण की 130वीं बोर्ड बैठक, वाराणसी महायोजना-2031 (पुनरीक्षित) स्वीकृत


-ट्रांसपोर्ट नगर, एकीकृत मंडलीय कार्यालय जैसी प्राधिकरण की कई महत्वपूर्ण आवासीय व व्यावसायिक योजनाएं होंगी लोकार्पित

वाराणसी, 08 फरवरी (हि.स.)। वाराणसी विकास प्राधिकरण की 130वीं बोर्ड की बैठक गुरुवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बोर्ड के समक्ष प्रस्तावों को रखा। पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों की जानकारी देने के साथ बजट के माध्यम से आगामी वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित परियोजनाओं का खाका खींचा गया।

उपाध्यक्ष ने बताया कि नये वित्तीय वर्ष में ट्रांसपोर्ट नगर व एकीकृत मंडलीय कार्यालय जैसी प्राधिकरण की कई महत्वपूर्ण आवासीय व व्यावसायिक योजनाएं लोकार्पित होंगी, जिससे प्राधिकरण की संपत्तियों से राजस्व में वृद्धि होगी। साथ ही नये मास्टर प्लान आने व मानचित्र पास करने की सुगमता से विकास शुल्क सहित अन्य शुल्कों की प्राप्ति भी होगी। इससे प्राधिकरण की आय भी बढ़ेगी। विकास कार्यों व नगर के मास्टर प्लान मार्गों के निर्माण पर विशेष जोर देते हुए अवस्थापना संबंधी कार्यों में व्यय बढ़ाने की बात कही गई। लैंड बैंक की स्थापना के लिए भी प्राधिकरण लगभग 400 करोड़ से अधिक की धनराशि व्यय करेगा। बैठक में कहा गया कि अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।

-बोर्ड के महत्वपूर्ण नए प्रस्ताव

वीडीए की नियमावली को आमजनमानस के उपयोग के लिए भवन निर्माण उपविधि में शामिल करें तथा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित करें। प्राधिकरण की ओर से विकसित लालपुर आवासीय योजना-प्रथम चरण सेक्टर-सी के अन्तर्गत स्थित प्राइमरी स्कूल का भूखण्ड (क्षेत्रफल-2426.94 वर्गमी.) का भू-उपयोग ’’शैक्षणिक’’ से ’’आवासीय’’ किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित ट्रासंपोर्ट नगर योजना प्रथम चरण के अन्तर्गत विकसित भूखण्डों एवं उनकी विक्रय प्रक्रिया के सम्बन्ध में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी। स्वीकृति के उपरांत प्राधिकरण शीघ्र ही ट्रांसपोर्ट नगर योजना में सम्पत्तियों की विक्रय के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा। लालपुर आवासीय योजना में बीएसएनएल को आवंटित भूमि निफ्ट को आवंटित किये जाने, बीएसएनएल को समतुल्य भूमि प्राधिकरण की ट्रान्सपोर्ट नगर योजना में उपलब्ध कराने के लिए अनुमति दी गई। इससे वाराणसी में निफ़्ट संस्थान की स्थापना का मार्ग प्रशस्त भी प्रशस्त हुआ।

बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड के नामित सदस्य, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा एवं अन्य बोर्ड सदस्यों/प्रतिनिधियों तथा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story