बेतवा नदी के तेज बहाव में बह गई 13 साल की मासूम

WhatsApp Channel Join Now
बेतवा नदी के तेज बहाव में बह गई 13 साल की मासूम


बेतवा नदी के तेज बहाव में बह गई 13 साल की मासूम


-मासूम बालिका परिजनों के साथ अस्थियां विसर्जित करने गई थी बेतवा नदी

-अस्थियां विसर्जन के बाद बालिका समेत दो लोग तेज बहाव में बहे, एक लापता

हमीरपुर, 08 सितम्बर (हि. स.)। रविवार को थाना चिकासी के इछौरा गांव में बेतवा नदी में दादी के अस्थि विसर्जन में परिवार के साथ गई बालिका नहाते समय डूब गई। बालिका की तलाश करने में परिजनों के पुलिस गोताखोरों की मदद से जुटी है।

कोतवाली राठ के सरसई गांव निवासी मेहरदीप की बेटी निशा (१३) अपने भाई सचिन व परिवार के लोगों के साथ अस्थियां विसर्जित करने रविवार को दोपहर थाना चिकासी के इछौरा गांव बेतवा नदी गई थी। कार्यक्रम के बाद परिवार के लोगों के साथ नदी में नहाने लगी। गहरे पानी में सचिन व निशा डूबने लगे। इस बीच बालिका के बाबा ने सचिन को तो नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन निशा तेज बहाव में बह गई। इछौरा के प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची। इसके बाद गोताखोरों की मदद से बालिका की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story