तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलटने से 13 वर्षीय किशाेर की मौत

WhatsApp Channel Join Now


बांदा, 5 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में जसपुरा थाना क्षेत्र के कुंडाडोल गांव के 13 वर्षीय बुद्धराज की शुक्रवार काे सड़क हादसे में मौत हो गई। बुद्धराज अपने पिता मुन्नीलाल के साथ जसपुरा से ई-रिक्शा के जरिए घर लौट रहा था। सुबह करीब 10 बजे गौरीकला चौराहा के पास अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें बुद्धराज उसके नीचे दब गया। घायल बुद्धराज को तत्काल सीएचसी जसपुरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के दादा ओमप्रकाश ने बताया कि बुद्धराज पिता का इकलौता पुत्र था। बुद्धराज तीनों बहनों में सबसे छोटा था। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेज दिया गया है। ई-रिक्शा को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story