लोस चुनाव : नामांकन के दूसरे दिन 13 लोगों ने लिया नामांकन पत्र
कानपुर,19 अप्रैल(हि.स.)। नामांकन के दूसरे दिन तक कानपुर नगर एवं अकबरपुर लोकसभा सीट से एक भी नामांकन नहीं हुआ। शुक्रवार को कुल 13 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। अब तक कुल 27 लोग नामांकन पत्र ले चुके हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कुल 13 लोगों ने नामांकन पत्र ले गए। प्रमुख रूप से अकबरपुर लोकसभा सीट से 19 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले सिंह ने दो सेट नामांकन पत्र लिया और दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह ने दो सेट नामांकन पत्र लिया है।
इसी तरह कानपुर नगर लोकसभा सीट से शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के कुलदीप सिंह ने एक सेट नामांकन पत्र लिया, आजाद अधिकार सेना पार्टी के दिनेश कुमार, आदर्श लोक दल पार्टी के शाकिर अली उस्मानी ने एक सेट पर्चा लिया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरविंद कुमार, वीरेन्द्र कुमार, संजय सिंह, सूर्य प्रकाश बाजपेयी, अरूण कुमार,ब्रज किशोर शुक्ला, श्रीकांत पाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक-एक नामांकन पत्र ले गए।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।