उत्तर प्रदेश में 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश में 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले


उत्तर प्रदेश में 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले


लखनऊ, 15 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में आईएएस के बाद शनिवार की देर रात को 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गये हैं।

तबादलों के क्रम में अंजू कटियार को ओएसडी राजस्व परिषद, संजीव ओझा को एडीएम प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाया गया है। महेंद्र कुमार श्रीवास्तव एमडी राज्य चीनी निगम मुंडेरवा,अरुण कुमार को एडीएम बदायूं,देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं, शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल, सुभाष चंद्र यादव एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बना गया है।

इसी तरह अजय कुमार तिवारी को सीआरओ वाराणसी,भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल,रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल,प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल, शमशाद हुसैन अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल,राकेश कुमार गुप्ता आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है। इससे पहले बीते दो दिन पहले कई जिलों के जिलाधिकारी सहित 29 आईएएस अधिकारी बदले गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story