महंत का टिप्पणी मामला : डीएम-एसएसपी ने शेखपुरा की जनता से किया संवाद
सहारनपुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के शेखपुरा ग्राम में रविवार काे हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद साेमवार काे जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव शेखपुरा के लोगों के साथ की शांति समिति बैठक की।
उल्लेखनीय है कि रविवार काे ग्राम शेखपुरा चौकी पर ज्ञापन देने के बाद कुछ उपद्रवियाें द्वारा हंगामा एवं पथराव किया गया था। इस मामले में मुकदमा र्दज किया
गया है। जिसके चलते आज जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पूरे इलाके का दौरा किया। इसके बाद लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। इन सभी लोगों पर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।