मुरादाबाद रेल मंडल में 12 स्थान पर फाटकों के बदले बनाए जाएंगे अंडरपास, 6 नए रेल ओवर ब्रिज बनेंगे

मुरादाबाद रेल मंडल में 12 स्थान पर फाटकों के बदले बनाए जाएंगे अंडरपास, 6 नए रेल ओवर ब्रिज बनेंगे
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद रेल मंडल में 12 स्थान पर फाटकों के बदले बनाए जाएंगे अंडरपास, 6 नए रेल ओवर ब्रिज बनेंगे


















मुरादाबाद, 4 फरवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट के अनुसार मुरादाबाद रेल मंडल में भी कई विकास के कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में 12 स्थान पर फाटकों के बदले अंडर पास बनाए जाएंगे, 6 नए रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा, मंडल में बिना चौकीदार वाले 13 रेल फाटक बंद कर दिए जाएंगे और इन्हें नजदीकी फटकों में विलय कर दिया जाएगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में मुरादाबाद-गाजियाबाद रेलखंड में 49.40 किलोमीटर ट्रैक, बरेली-चंदौसी रेलखंड में 16 .78 किलोमीटर रेल ट्रैक, बरेली-मुरादाबाद-रोजा रेलखंड में 34.49 किमी, मुरादाबाद-सहारनपुर 18.76 किमी, बरेली- मुरादाबाद 9.32 किमी, रोजा-सीतापुर 22.48 किमी, बालामऊ-सीतापुर 28.97 किमी, गजरौला-मुअज्जमपुर नारायण 32.50 किमी, राजा का सहसपुर-संभल 6.70 किमी, मुरादाबाद-सहारनपुर 62.55 किमी, नजीबाबाद- कोटद्वार रेलखंड में 10.15 किलोमीटर ट्रैक का नवीनीकरण होगा।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि लक्सर-सहारनपुर ढंडेरा के पास फाटक पर फोरलेन का पुल बनेगा। लक्सर-देहरादून-इकबालपुर के बीच फाटक संख्या 520 पर टू लेन पुल बनेगा। लक्सर-सहारनपुर-चोडियाला के बीच फाटक संख्या 524 पर टू लेन पुल बनेगा, बरेली- चुन्हेटी के बीच फाटक संख्या 359 व 359 ए के बीच रोड ओवर ब्रिज बनेगा, शाहजहांपुर-लखनऊ रेल खंड में फाटक संख्या 300 के स्थान पर पुल बनेगा रुड़की यह यार्ड में पाठक संख्या 514 पर टू लेन पूर्ण निर्माण होगा। दिल्ली से लखनऊ के बीच 27 फाटको पर इंटरलॉकिंग की जाएगी, मुगलसराय-लखनऊ-मुरादाबाद-अंबाला- जालंधर-अमृतसर के बीच 1150 किलोमीटर के लंबे लूप तैयार किए जाएंगे, इससे मालगाड़ियों के कारण यात्री ट्रेन विलंब से नहीं चलेंगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने कहा बजट में रेल मंडल से चल रहे प्रोजेक्ट को गति मिलेगी। रेल लाइनों का ध्रुवीकरण और नई पटरिया बिछाने का काम तेजी से किया जाएगा, इसके अलावा पुल निर्माण सिग्नल और इंटरलॉकिंग का भी काम किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story