12 मार्च को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

12 मार्च को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
WhatsApp Channel Join Now
12 मार्च को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस












- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

मुरादाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। देहरादून से मुरादाबाद-बरेली होते हुए लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार 12 मार्च को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यह मुरादाबाद रेल मंडल की दूसरी और मुरादाबाद जंक्शन से गुजरने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इसे हरी झंडी दिखाएंगे। सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोगों की लंबे समय से मांग थी कि वंदे भारत एक्सप्रेस मुरादाबाद से होकर गुजरे। इसके उद्घाटन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

डीआरएम राजकुमार सिंह ने आगे बताया कि 12 मार्च को वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कार्यक्रम देहरादून रेलवे स्टेशन पर होगा। मंगलवार को देहरादून से प्रातः 9 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन ट्रेन चलेगी और दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस अवसर पर मुरादाबाद स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा और यहां से कई यात्री भी ट्रेन में सवार होंगे। वंदे भारत मुरादाबाद से चलकर बरेली जंक्शन पहुंचेंगी और पांच मिनट का ठहराव लेगी। इसके बाद राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी। शाम छह और सात बजे के मध्य यह ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी।

डीआरएम राजकुमार सिंह ने आगे बताया कि वंदे भारत के नियमित संचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने तारीख घोषित नहीं की हैं और किराया सूची भी फिलहाल जारी नहीं किया है। ट्रेन का नंबर, पथ व समय तय कर दिया गया है। यह ट्रेन सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी। वंदे भारत के चलने की तिथि घोषित होने के बाद लखनऊ से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। इसके बाद सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर बरेली, 9 बजकर 52 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हरिद्वार और दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन देहरादून से दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर चलेगी। इसके बाद दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर हरिद्वार, शाम 5 बजकर 40 मिनट पर मुरादाबाद, शाम 7 बजकर 03 मिनट पर बरेली ओर रात्रि 10 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story