मंत्री स्वतंत्र देव सिंह 12 जून को मुरादाबार दाैरा, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह 12 जून को मुरादाबार दाैरा, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन


मुरादाबाद, 10 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह 12 जून को मुरादाबाद के दाैरे पर आएंगे। जलशक्ति मंत्री यहां नगर निगम की 50 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

नगर निगम के कार्यों का उद्घाटन कार्यक्रम पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन उनका मुरादाबाद दौरा कुछ कारणों से रद्द हो गया। नगर निगम की प्रस्तावित योजनाओं में बुद्धि विहार में बन रही हनुमान वाटिका, अत्याधुनिक 5-डी मोशन थिएटर और होलोग्राफिक प्रोजेक्टर शो का उद्घाटन शामिल हैं।

महापौर विनोद अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का 12 जून को मुरादाबाद आगमन प्रस्तावित है। इसी दिन जिले में कराए गए विकास कार्य की सभी योजनाओं का औपचारिक शिलान्यास कराया जाएगा और जनता को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि जलशक्ति मंत्री के दौरे के लिए तैयारियां की जा रही है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story