स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 12 ने किया रक्तदान

WhatsApp Channel Join Now
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 12 ने किया रक्तदान


मीरजापुर, 14 सितम्बर (हि.स.)। श्रीसाई परिवार सेवा संगठन की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त केंद्र मंडलीय जिला चिकित्सालय में शनिवार को आयोजित किया गया। शिविर में 15 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 12 ने रक्तदान किया।

शुभम गुप्ता की अध्यक्षता व अमित गुप्ता के निर्देशन में डा. मनीष ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें 15 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 12 ने रक्तदान किया। मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डा. अरविंद सिन्हा ने कैंप के अयोजन के लिए अध्यक्ष को शुभकनाएं दी। जनसम्पर्क आधिकारी रामकुमार गुप्ता ने रक्तदाताओं को रक्तदान के फायदे के बारे में बताया। रक्तदान करने वालों में रोहित गुप्ता, विजय प्रजापति, विशाल प्रजापति, दिलीप गुप्ता, आकाश यादव, अनुज कुमार, गौरव मिश्र, वात्सल्य तिवारी, दीपक पांडा, मो. सहजाब हुसैन, अश्विन कुमार, अशुतोष यादव आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story