परिणय सूत्र में बंधे 12 जोड़े

परिणय सूत्र में बंधे 12 जोड़े
WhatsApp Channel Join Now
परिणय सूत्र में बंधे 12 जोड़े


मीरजापुर, 22 जनवरी (हि.स.)। नगर के लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल में रविवार की शाम लायंस क्लब की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। 12 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न कराया गया। क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देकर विवाहित जोड़ों को सम्मान के साथ विदा किया।

अध्यक्ष शशांक शेखर चतुर्वेदी ने बताया कि लायंस क्लब की ओर से अकिंचन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाता है। गृहस्थ में उपयोग होने वाली वस्तुएं उपहार स्वरूप पलंग, श्रृंगार दान, अलमारी, टीवी, फ्रिज, एक माह का राशन के साथ गृहस्थी के अन्य समान प्रदान किया गया।

कन्या विवाह चेयरपर्सन संगीता अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में मीरजापुर तथा अन्य जिलों की कन्याए भी सम्मिलित हैं। कार्यक्रम का संचालन गवर्नर जेएन श्रीवास्तव ने किया। गवर्नर बलवंत सिंह बग्गा, वाइस गवर्नर डा. अर्पण, कन्या विवाह और एरिया चेयरपर्सन लायन बीना बरनवाल, सचिन आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायंस अनिल बर्नवाल, साधना तिवारी सोमेश्वर मिश्रा, नितिन अग्रवाल, वैष्णो दास उपाध्याय, अनूप अग्रवाल आदि सदस्यों द्वारा सहयोग समर्थन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story