पूरे देश में 1037 स्टेशनों पर 1134 'एक स्टेशन एक उत्पाद' स्टॉल

पूरे देश में 1037 स्टेशनों पर 1134 'एक स्टेशन एक उत्पाद' स्टॉल
WhatsApp Channel Join Now
पूरे देश में 1037 स्टेशनों पर 1134 'एक स्टेशन एक उत्पाद' स्टॉल


--उत्तर प्रदेश में स्थापित किए गये 100 से अधिक स्टॉल

प्रयागराज, 15 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गयी योजना ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ (ओएसओपी) में उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक आउटलेट में उत्पादों का प्रदर्शन विक्रय किया जा रहा है। इसमे उत्तर मध्य रेलवे में अब तक 50 स्टॉल स्थापित किए जा चुके हैं। इस वर्ष के अंत तक इसे बढ़ाकर 84 कर दिया गया है। अब तक प्रयागराज मंडल के स्टेशनों पर 15, झाँसी मंडल में 19 तथा आगरा मंडल में 16 स्टॉल लगाए जा चुके है। पूरे देश में 9 नवम्बर तक कुल 1037 स्टेशनों पर 1134 एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल चल रहे हैं।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य वोकल फॉर लोकल के मंत्र वास्तविकता के धरातल पर उतारने के लिए रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों-हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को कौशल विकास के माध्यम से बेहतर आजीविका के अवसर प्रदान करना है। इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट 25 मार्च 2022 को 19 स्टेशनों पर 15 दिनों के लिए लॉन्च किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत, भारतीय रेलवे स्टेशनों पर विशिष्ट रूप, अनुभव और लोगो के साथ डिजाइन किए गए बिक्री आउटलेट प्रदान कर रहा है। पिछले सप्ताह तक कुल 39,847 प्रत्यक्ष लाभार्थियों ने इस योजना के तहत अवसरों का लाभ उठाया है। प्रति आवंटन 5 की दर से अप्रत्यक्ष लाभार्थियों को मानते हुए कुल लाभार्थी की संख्या 1,43,232 अनुमानित है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story