पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 11 छात्रों का कोडिंग, ट्रेनर के पद पर चयन
जौनपुर, 23 जून (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट की प्रक्रिया में इंजीनियरिंग विभाग के प्लेसमेंट के क्रम में फ्यूचर गुरुकुल शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों का चयन किया गया। फ्यूचर गुरुकुल द्वारा सर्वप्रथम ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट कराया गया। इसमें 47 छात्रों ने भाग लिया। उसके बाद 18 जून की शाम पांच बजे ऑनलाइन सभी का इंटरव्यू लिया गया ।
इस संबंध में रविवार को सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि 47 में से 11 छात्रों का चयन कोडिंग एवं ट्रेनर के पद पर हुआ है। चयनित छात्रों में यत्नदीप दुबे, अनुषा वर्मा, आकाश कुमार, वैभव साही, नदीम अहमद, नितीन भारती, अंकित विश्वकर्मा, सूरज प्रताप, शिवम अग्रहरी. सत्यम अग्रहरी, आलोक कुमार मिश्रा शामिल हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह पूरी प्रक्रिया डॉ. अमरेंद्र सिंह एवं श्याम त्रिपाठी की देखरेख में हुई और सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मुख्य सदस्य विकास यादव, नवनीत मौर्य एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।