पिकअप और कार की भिड़ंत, 11 लाेग घायल

WhatsApp Channel Join Now
पिकअप और कार की भिड़ंत, 11 लाेग घायल


पिकअप और कार की भिड़ंत, 11 लाेग घायल


जौनपुर,19 अप्रैल (हि.स.)। सिकरारा क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे पर बीबीपुर इंटर कॉलेज के पास शनिवार सुबह पिकअप और कार की टक्कर में 11 लोग घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब सिकरारा मछली शहर निवासी मोहम्मद यासीन अपनी पिकअप में एक मैरिज हॉल का सामान लेकर जा रहे थे। तभी जौनपुर की तरफ से आई एक कार ने टक्कर मार दी और चालक गाड़ी माैके से फरार हो गई।

इसके तुरंत बाद सामने से आ रही ब्रेजा कार पिकअप टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार 200 मीटर दूर जाकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार प्रयागराज राजापुर के निवासी आकाश, किशन गुप्ता, चालक शिव शंकर मिश्रा, हर्ष सिंह, शशांक मिश्रा और कुलदीप त्रिपाठी घायल हो गए। ये सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। वहीं पिकअप सवार यासीन के साथ पांच अन्य लोग भी घायल हाे गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे सिकरारा के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जेसीबी की मदद से सड़क पर पलटे वाहनाें काे हटवाते हुए यातायात सामान्य कराया।

-------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story