मीरजापुर के 11 नवचयनित अभियन्ताओं को मिला नियुक्ति पत्र
- नगर विधायक, मड़िहान, छानबे व जिलाधिकारी ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र
मीरजापुर, 4 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर कार्यालय पर बुधवार कोआयोजित कार्यक्रम में 11 नव चयनित अभियन्ताओं को जनपद के विधायक व जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र दिया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अभियंताओं को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि जिसे जिस विभाग में नियुक्ति प्रदान की गई है, वे पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें।
नव नियुक्त अवर अभियन्ताओं में कृषि विभाग के लिए विशाल मौर्य, आशुतोष कुमार सिंह, नगर पालिका विभाग में शुभम साहू, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में अर्जुन यादव, राहुल सिंह, सानू कुमार गौरव, आदर्श निराला, विकास चाैरसिया, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में गोविन्द केसरी, रीना तिवारी तथा जिला पंचायत परिषद में एक अन्य अवर अभियन्ता को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।