अमेठी में आग लगने से एक साथ 11 घर जले

अमेठी में आग लगने से एक साथ 11 घर जले
WhatsApp Channel Join Now
अमेठी में आग लगने से एक साथ 11 घर जले


अमेठी में आग लगने से एक साथ 11 घर जले


अमेठी में आग लगने से एक साथ 11 घर जले


अमेठी में आग लगने से एक साथ 11 घर जले


अमेठी, 17 जून (हि.स.)। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदीपुर गांव में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसकी चपेट में आकर एक के बाद एक करके 11 घरों जलकर स्वाहा हो गये। राजस्व टीम ने आग से हुए नुकसान का आकलन करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार कर लिया है। यथाशीघ्र ही पीड़ित लोगों को मुआवजे की धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

ग्रामीण संतोष कुमार यादव ने बताया कि देवी प्रसाद और सोहनलाल के घर से आग की लपटे उठी। इसके बाद हवा पाकर हरिलाल, देवी प्रसाद, हरिश्चंद्र, सोहनलाल, रामसुफल, राम अचल यादव, संतोष कुमार यादव, राजू, ओम प्रकाश, श्याम पति, रामदेव, शिव बहोरे सहित कुल 11 लोगों के घरों तक जा फैली। आग में गृहस्थी के समान को जलाकर खाक हो गये। चपेट में आकर एक मवेशी की भी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

मुसाफिरखाना की उप जिलाधिकारी प्रीती तिवारी ने बताया कि आग लगने की घटना संज्ञान में आई है। 11 छप्पर जले हैं, राजस्व टीम ने आग से हुए नुकसान का आकलन करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। यथाशीघ्र ही पीड़ितों को मुआवजा मुहैया कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story