उप्र में 11 अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले

WhatsApp Channel Join Now
उप्र में 11 अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले


लखनऊ, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बुधवार को 11 अपर पुलिस अधीक्षकों को तबादला किया गया है। इससे पहले दो जिलों के कप्तान समेत आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था।

तबादलों के क्रम में कुमार रणविजय सिंह फिरोजाबाद से मुरादाबाद नगर के एएसपी बने। अखिलेश भदौरिया को मुरादाबाद से फिरोजाबाद का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाया गया है। शिवराम यादव को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज से पीटीएस मेरठ, श्रीपाल यादव अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ,

शशि शेखर सिंह एएसपी पीटीएस लखनऊ, सुशील कुमार सिंह प्रथम को बदायूं से संतकबीरनगर, अजय कुमार तृतीय लखनऊ से कन्नौज, अशोक कुमार सिंह द्वितीय एडीसीपी लखनऊ, बाल रामाचारी दुबे सुरक्षा अयोध्या भेजा गया है।

अलका धर्मराज को क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ, दिनेश यादव को उपसेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद भेजा है। इसके अलावा चन्द्र पाल शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक गोण्डा से पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू मुरादाबाद और उमेश्वर प्रभात सिंह को पुलिस उपाधीक्षक भदोही से पुलिस उपाधीक्षक गोण्डा बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story