सीएसजेएमयू के दीक्षांत समारोह में दिये जाएंगे 105 पदक
कानपुर, 26 सितम्बर (हि.स.)। सीएसजेएमयू शनिवार को अपना दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है जिसकी तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। गुरुवार को कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में 118737 विद्यार्थियों को स्नातक/परास्नातक की उपाधि तथा 86 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही स्वर्ण और सिल्वर सहित 105 पदक प्रदान किये जाएंगे।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित होगा। इस समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल करेंगी। वहीं समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ0 अभय जेरे रहेंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी रहेंगी। दीक्षान्त समारोह में उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना को मानद उपाधि प्रदान की जायेगी। दीक्षान्त समारोह में कुलाधिपति पदक (स्वर्ण, सिल्वर, ब्रांज सभी मिलाकर) 36 पदक तथा कुलपति स्वर्ण पदक 12 तथा 57 स्पोन्सर्ड स्वर्ण पदक सहित कुल 105 पदक दिये जायेंगे। 57 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति द्वारा पदक प्रदान किये जायेंगे, जिसमें 39 छात्राएं तथा 18 छात्रों को पदक दिये जायेंगे।
दीक्षान्त समारोह में रितिका अवस्थी, डी0जी0 कॉलेज, कानपुर, संगीत पाठ्यक्रम की छात्रा को कुलाधिपति स्वर्ण पदक सहित कुल 06 पदक प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ ही 1,18,737 विद्यार्थियों को स्नातक/परास्नातक की उपाधि तथा 86 शोधार्थियों को Ph.D की उपाधि प्रदान की जायेगी। समारोह में 25 ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिन्हें एक से अधिक पदक प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार एवं वित्त नियंत्रक अशोक कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।