104 लीटर अवैध शराब बरामद, 4 आरोपित दबोचे
- आबकारी टीम ने 350 किलो ग्राम लहन मौके पर नष्ट कराया
मुरादाबाद, 01 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत गुरुवार को आबकारी टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर लगभग 104 लीटर अवैध शराब बरामद की और करीब 350 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट कराया गया। कार्रवाई के दौरान 4 आरोपित लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर आज आबकारी टीम ने विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आदर्श कालोनी, पंडित नगला, कटघर, करसरा, बिलारी, फौंदापुर, डिलारी एवं ठाकुरद्वारा में छापेमारी की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 04 लोग पकड़े गए तथा लगभग 104 लीटर अवैध शराब बरामद हुई साथ ही करीब 350 किलो ग्राम लहन मौके पर नष्ट कराया गया। उन्होंने आगे बताया कि आगमी दिवसों में भी अवैध मदिरा के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध लगातार छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।