31 दिसम्बर को 10221 दर्शक पहुंचे चिड़िया घर

31 दिसम्बर को 10221 दर्शक पहुंचे चिड़िया घर
WhatsApp Channel Join Now


31 दिसम्बर को 10221 दर्शक पहुंचे चिड़िया घर


लखनऊ, 31 दिसम्बर (हि.स.)। आंग्ल नव वर्ष के अवसर पर सोमवार को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़िया घर) दर्शकों के लिए खुला रहेगा। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अधिक संख्या में दर्शकों के आने की संभावना को देखते हुए चिड़िया घर में सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

निदेशक अदिति शर्मा ने प्राणि उद्यान आने वाले सभी दर्शकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा प्राणि उद्यान में आप सभी का स्वागत है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर के महीने में दर्शकों ने और विषेश रूप से स्कूली छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सक्रियता से भाग लिया। 31 दिसम्बर को अत्यधिक सर्दी के बावजूद 10221 दर्शकों ने प्राणि उद्यान का भ्रमण किया, जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग 1800 अधिक है।

निदेशक ने बताया कि एक जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर प्रति साल की भांति इस बार भी दर्शकों के अधिक संख्या में आने की उम्मीद है। दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने रविवार को प्राणि उद्यान में घूम-घूम कर शौचालयों की साफ-सफाई के साथ-साथ पूरे प्राणि उद्यान साफ-सफाई का निरीक्षण किया। चिड़िया घर में आने वाले दर्शकों के लिए पीने योग्य पानी, वन्यजीव बाड़ों पर सुरक्षा गार्ड, अनाउंसमेंट सिस्टम आदि व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त किया गया।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले दर्शकों के लिए दोनों प्रवेश द्वारों पर अलग काउंटर होंगे। यहां से वह बिना लाइन में लगे रिस्ट बैंड प्राप्त कर सके। दर्शकों की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस की व्यवस्था रहेगी। प्राणि उद्यान प्रशासन का प्रयास रहता है कि दर्शकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story