सर्विलांस सेल ने खोए 101 मोबाइल फोन को बरामद कर स्वामियों को लौटाया
लखनऊ, 18 नवम्बर (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन में खोए हुए 101 मोबाइल फोन को सर्विलांस सेल ने बरामद कर लिया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने शनिवार को अपने कार्यालय में बुलाकर स्वामियों के उनके खोए मोबाइल को वापस लौटाया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राहुल राज ने बताया कि सर्विलांस सेल प्रभारी राजदेव प्रजापति के नेतृत्व में टीम ने जनता के खोये हुए 101 मोबाइल फोन के बरामद किया है। इन फोन की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बरामद फोन जो खोए गए थे, या किसी से छीन लिया गया था। एक से दो साल तक के खोए और छीने गए मोबाइल को अलग-अलग प्रांतों से बरामद कर लिया गया है। मोबाइल के असली स्वामियों को कार्यालय बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया गया है। खोया हुआ फोन पाकर स्वामियों ने पुलिस की प्रशंसा की है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।