शादी के रिसेप्शन में दिलाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ

शादी के रिसेप्शन में दिलाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ
WhatsApp Channel Join Now
शादी के रिसेप्शन में दिलाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ




अब सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वॉयरल

झांसी,10 मार्च(हि. स.)। शादी समारोह के मंच पर यदि मतदान की चर्चा शुरू हो जाए तो कल्पना कीजिए कि कैसा महसूस होगा। महानगर में एक विवाह घर में शादी के बाद चल रहे रिसेप्शन में धूम धड़ाके के बीच अचानक गूंजने लगा कि हम शपथ लेते हैं कि मतदान जरूर करेंगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वॉयरल हो रहा है।

दरअसल भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन व जिला निर्वाचन व जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में व स्वीप की नोडल अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)श्याम लता आनंद के संयोजन में विभिन्न स्थानों पर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप- 2024 चलाए जा रहे हैं । इसी क्रम में सीपरी बाजार झांसी स्थित विवाह घर में चल रहे चौधरी परिवार के शादी समारोह में निगरानी समिति की सदस्य व उत्तर प्रदेश फायर सर्विस एवं आपात सेवा की वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा मंच पर उपस्थित दूल्हा-दुल्हन, उनके परिवारीजन व सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अतिथियों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई। वर का नाम अभय और वधू का नाम नताशा बताया गया। बारात गुना गई थी। ये रिसेप्शन पार्टी झांसी में आयोजित हो रही थी।

उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा ,अशोक चौधरी ,विनोद चौधरी ,संजय चौहान ,राजकुमारी चौहान ,अज्जू महरौलिया ,बाबूलाल चौधरी ,आशा देवी ,उमा ,आरती देवी ,आदि बड़ी संख्या में घराती व बाराती उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story