नगर निगम के सभी 100 वार्डो में होंगे 100 करोड़ के विकास कार्य

WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम के सभी 100 वार्डो में होंगे 100 करोड़ के विकास कार्य


गाजियाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। महापौर सुनीता दयाल ने मंगलवार को सभी वार्डो में 100करोड़ के विकास कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में एक-एक करोड़ में कार्य करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों शहर में लोकसभा का चुनाव हुए है उसके उपरांत कोई सदन की बैठक भी नही हुई है जिसके चलते कुछ समय से पार्षदगण अपने अपने वार्डो में विकास कार्यो को लेकर बहुत चिंचित दिख रहे थे। उनकी परेशानी को देखते हुए शहर के प्रत्येक वार्ड में 1 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी गयी है।

महापौर सुनीता दयाल ने सभी पार्षदो को सूचना भेज दी है कि सभी पार्षद अपने 50-50 लाख के कार्यो को पत्र पर मेरी संस्तुति के साथ पत्रावली बनवा लें। जिससे कि निविदा प्रक्रिया जल्द हो सके और उसके साथ ही बचे 50-50 लाख के कार्यो की भी पत्रावली तैयार करा लें। 01 करोड़ के कार्य दो बार मे पूर्ण किये जायेंगे। जिससे काम समय मे सभी कार्य निविदा में लग सके और किसी अधिकारी पर अचानक प्रेशर न हो पाए।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story