मुरादाबाद : 10 मई को निकलेगी 20वीं भगवान परशुराम की शोभायात्रा
शोभायात्रा में 12 झांकियां देश की एकता, अखंडता और धार्मिक भावना का देंगी संदेश: डॉ. प्रदीप शर्मा
मुरादाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर मुरादाबाद की आवश्यक बैठक सोमवार को दिव्य सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से अक्षय तृतीया तदनुसार 10 मई को निकलने वाली 20वीं भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा पर चर्चा हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शोभा यात्रा के माध्यम से सामाजिक समरसता, प्रेम और सौहार्द का संदेश समाज को दिया जाए। ब्राह्मण बंधुओं से यह अपील भी की गई कि वे बड़ी संख्या में इसमें भाग लें तथा शोभायात्रा को सफल बनाएं।
इस शोभायात्रा में लगभग 12 झांकियां जो कि विभिन्न विषयों पर आधारित हो तथा जिनके माध्यम से देश की एकता, अखंडता और धार्मिक भावना को बल मिले साथ ही शोभायात्रा में बैंड, भजन मंडली, ढोल ताशे भी रहेंगे। शोभायात्रा मोहल्ला बाजीगरान से प्रारंभ होकर आर एन इंटर कॉलेज पर विश्राम होगा।
इस बैठक में प्रमुख रूप से डा.प्रदीप शर्मा,अनिल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सचिन शंखधार, अमित शर्मा राजू, शरद कौशिक, सुनील शर्मा, सतेन्द्र शर्मा राम अवतार शर्मा, ज्ञानदेव शर्मा, सुधांशु कौशिक, संजय स्वामी, अनिमेष शर्मा, राजेंद्र मोहन शर्मा, दिनेश शर्मा, दक्ष कुमार शर्मा, अरुण शर्मा, भगवान दास शर्मा, श्याम सुंदर गौड़, धवल दीक्षित, आशुतोष शर्मा, मयंक शर्मा आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।