दसलक्षण महामहोत्सव पर तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय कैंपस में बहेगी आस्था की बयार

WhatsApp Channel Join Now
दसलक्षण महामहोत्सव पर तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय कैंपस में बहेगी आस्था की बयार


- 22 सितंबर को भव्य रथयात्रा महोत्सव के साथ होगा दसलक्षण महावर्प का समापन

- कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पणसागर जी रथयात्रा महोत्सव में होंगे शामिल

मुरादाबाद, 08 सितम्बर (हि.स.)। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद में जिनालय से लेकर ऋद्धि-सिद्धि भवन तक पर्वाधिराज दसलक्षण महामहोत्सव द्वारा आस्था की बयार बहेगी। आगामी दस दिन तक दसलक्षण महापर्व में तीन दिन अति महत्वपूर्ण हैं।

भगवान पुष्पदंत मोक्ष कऊईउल्याणक महोत्सव विधि-विधानमारया से 11 सितंबर को होगा, श्री जिनवाणी विधान 15 सितबंर को, 17 सितंबर को अनन्त चौदस पर भगवान वासुपूज्य मोक्ष कल्याणक महोत्सव कार्यक्रम होगा। ये सभी कार्यक्रम शिखर जी से आए प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन शास्त्री के सानिध्य में होंगे। भोपाल से सिद्धार्थ जैन एंड पार्टी अपनी भक्तिमय सुर और साज में आस्था के सागर में डुबकी लगवाएंगे। दसलक्षण महामहोत्सव के अगले दिन 18 सितंबर को कुलाधिपति आवास- संवृद्धि में श्रावक/श्राविकाओं का पारणा होगा। टीएमयू कैंपस में बड़ी धूमधाम से भव्य रथयात्रा महोत्सव 22 सितंबर को निकलेगी, जिसमें कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पणसागर जी महाराज की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर भाटिया ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के अलावा आसपास जिलों से जैन समाज के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है, ऋद्धि-सिद्धि भवन में प्रतिदिन शाम को 6ः30 बजे से साढ़े 7ः30 बजे तक आरती हुआ करेगी, जबकि टीएमयू के ऑडिटोरियम के मंच पर देर शाम 7ः30 बजे से रात 8ः15 बजे तक प्रवचन हुआ करेंगे। 8ः15 बजे से कॉलेज वार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।

कार्यक्रम में टीएमयू कुलाधिपति सुरेश जैन, बीना जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन, ऋचा जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन, जहान्वी जैन, मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडीएऔफायव औशम नंदिनी जैन के संग-संग फैकल्टीज औऱ सैकड़ों श्रावक और श्राविकाएं मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story